प्यार को आजकल हवस के नाम से जाना जाता है, मतलब के फ्री में अपनी हवस पूरी करनी हो तो उसे प्यार के नाम से कर लो! असली प्यार तो किताबो में मिलता है लेकिन ऐसा हर मामले में नही होता है, लाखों में से किसी एक जोड़े में सच्चा वाला प्यार दीखता है और दुनिया में फिर प्यार में विश्वास बढ़ता है.
आज जाने ऐसे ही एक प्रेमी युगल के बारे में जो आठ साल की उम्र से ही प्यार में पड़ गए थे शादी भी की और अपनी 75 वीं साल गिरह मानने के बाद दोनों अपने बेड पे एकसाथ दुनिया से भी रुक्सत हो गए.
दोनों की उम्र आठ साल की थी तब दोनों में दोस्ती हुई दोनों पडौसी थे, दोस्ती प्यार में कब बदली उन्हें पता ही नही चला! दोनों को ये लगने लगा की दोनों एक दूसरे के बिना नही रह सकते और एक दो जिस्म एक जान है तो बीस (अलेक्जेंडर) और उन्नीस (जेनेट) वर्ष की आयु में दोनों विवाह के बंधन में बंध गए.
गत 29 जून उनकी शादी की 75 वीं साल गिरह थी और कुछ ही दिन पहले दोनों अपने बिस्तर पे मृत मिले, जब डॉक्टर्स ने उनके मौत का वक्त जानना चाहा तो वो भी हैरान रह गए.
गत 29 जून उनकी शादी की 75 वीं साल गिरह थी और कुछ ही दिन पहले दोनों अपने बिस्तर पे मृत मिले, जब डॉक्टर्स ने उनके मौत का वक्त जानना चाहा तो वो भी हैरान रह गए.
दोनों के पञ्च बच्चे थे, दस पोते पोती और छे (अभीतक) पड़ पोते पोती, दोनों ने चॉइस घंटे के भीतर अपने ही बिस्तर में दम तोडा. डॉक्टर्स ने जब उनके मृत शरीर की जाँच की तो पाया की दोनों की सांसे लगभग एक समय ही टूटी थी, ऐसे लव स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और प्यार के प्रति सम्मान जताए…
No comments:
Post a Comment